Hindi, asked by rajv76825, 1 month ago

क्या डॉक्टर चंद्रा की मां सचमुच वीर जननी पुरस्कार पाने की हकदार थी​

Answers

Answered by Anonymous
2

वीर जननी का पुरस्कार डॉक्टर चंद्रा की माता श्रीमती शारदा सुब्रह्मण्यम को मिला। ... के शोध कार्य में भी उनका बहुत योगदान रहा था।

Answered by bhatiamona
0

हाँ, डॉक्टर चंद्रा की माँ सचमुच वीर जननी पुरस्कार पाने की हकदार थी क्योंकि उन्होंने वह सब किया जो एक माँ अपनी बेटी के लिए करती है। उन्होंने हर तरह की यातनाएं सहीं, कष्टों को सहा फिर भी अपनी अपंग बेटी को सफल-सक्षम बनाकर ही चैन की सांस ली।उन्होंने समाज की परवाह नहीं की और हिम्मत नहीं हारी। अपनी बेटी को पढ़ा लिखाकर उच्च कोटि का वैज्ञानिक बनाया। इसलिए वह सचमुच उन्होंने एक माँ का सारा कर्तव्य पूरा किया, इसलिए वह वीर जननी पुरस्कार पाने की हकदार थी।

व्याख्या :

‘अपराजिता’ पाठ में डॉ. चंद्रा बचपन से ही अपंग थी, लेकिन उनकी माँ ने हिम्मत नही हारी और अपनी बेटी को पढ़ा लिखा कर उच्च कोटि का वैज्ञानिक बनाया। इसके लिए उन्होंने अनेक तरह की यातनाएं भी सही लेकिन लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी बेटी को सफलता के शिखर तक पहुंचाकर ही दम लिया। इसी कारण उन्हें वीर जननी पुरुस्कार मिला।

Similar questions