Hindi, asked by vani4702, 1 year ago

क्या एक चतुर्भुज ABCD समांतर चतुर्भुज हो सकता है यदि
(i) \angleD + \angleB = 180^\circ? (ii) AB = DC = 8 cm, AD = 4 cm और BC = 4.4 cm? (iii) \angleA = 70^\circ और \angleC = 65^\circ?

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Answer with Explanation:

दिया है :  

(i) D + B = 180°

आकृति (i) समांतर चतुर्भुज नहीं है क्योंकि सम्मुख कोण अर्थात ∠D और ∠B बराबर नहीं है।  

दिया है : AB = DC = 8 cm, AD = 4 cm और BC = 4.4 cm

आकृति (ii) समांतर चतुर्भुज नहीं है क्योंकि सम्मुख भुजाएं अर्थात BCऔर DA  बराबर नहीं है।  

दिया है : ∠A = 70° और ∠C = 65°

आकृति (iii) समांतर चतुर्भुज नहीं है क्योंकि  सम्मुख कोण अर्थात ∠C और ∠A बराबर नहीं है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।  

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

एक सम बहुभुज की कितनी भुजाएँ होंगी यदि एक बाहा कोण का माप 24^\circ हो?  

https://brainly.in/question/10764001

एक सम बहुभुज की भुजाओं की संख्या ज्ञात कीजिए यदि इसका प्रत्येक अंत:कोण 165^\circ का हो?

https://brainly.in/question/10764005

Answered by ItzCuteChori
0

\huge{\boxed{\red{\boxed{\mathfrak{\pink{Solution}}}}}}

दिया है :

(i) D + B = 180°

आकृति (i) समांतर चतुर्भुज नहीं है क्योंकि सम्मुख कोण अर्थात ∠D और ∠B बराबर नहीं है।

दिया है : AB = DC = 8 cm, AD = 4 cm और BC = 4.4 cm

आकृति (ii) समांतर चतुर्भुज नहीं है क्योंकि सम्मुख भुजाएं अर्थात BCऔर DA बराबर नहीं है।

दिया है : ∠A = 70° और ∠C = 65°

आकृति (iii) समांतर चतुर्भुज नहीं है क्योंकि सम्मुख कोण अर्थात ∠C और ∠A बराबर नहीं है।

Similar questions