क्या एथिल एल्कोहॉल और पानी एक समांगी मिश्रण बनाते हैं अथवा विषमांगी मिश्रण?
Answers
Answer:
क्या एथिल एल्कोहॉल और पानी एक समांगी मिश्रण बनाते हैं अथवा विषमांगी मिश्रण?
Answer:
मिश्रण क्या है – Mixture
मिश्रण को दो-या-दो से अधिक पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिलाकर प्राप्त किया जा सकता है।
ये समांगी भी हो सकते हैं अर्थात् इनके प्रत्येक भाग का संघटन समान होता है। उदाहरण नमक का विलयन, चीनी का विलयन, वायु, आदि, अथवा विषमांगी भी अर्थात् इनके प्रत्येक भाग का संघटन समान नहीं होता। उदाहरण नमक व चीनी का मिश्रण, कोलॉइडी विलयन आदि।
वायु अनेक धूल कणों और गैसों का मिश्रण है। समुद्री जल कई लवणों का जल में मिश्रण है जिसमें सोडियम क्लोराइड सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है। पीतल, ताँबे एवं जस्ते का मिश्रण होता है।
मिश्रण के प्रकार
मिश्रण दो प्रकार के होते है।
समांगी मिश्रण
विष्मांगी मिश्रण
समांगी मिश्रण
वह मिश्रण जिसमे मिलाये गये सभी तत्व आपस में पूर्णतः मिल जाये और उन्हें पुनः अलग-अलग न किया जा सके ।
उदाहरण – पानी और चीनी का घोल
विष्मांगी मिश्रण
वह मिश्रण जिसमे मिलाये गये सभी तत्व आपस में पूर्णतः न मिलें और उन्हें पुनः अलग-अलग किया जा सके ।
उदाहरण – चीनी और नमक का मिश्रण