Hindi, asked by bulbulrani101, 5 months ago

क्या गाती हो क्यों रह रह जाती हो कोकिल बोलो तो क्या लाती हो संदेशा किसका है कोकिल बोलो तुम कभी कोयल से क्या जानना चाहता है​

Answers

Answered by ankit2006rana
0

Answer:

भावार्थ- कवि कोयल से जानना चाहते हैं कि तुम क्या गीत गा रही हो ? तुम गीत गाते-गाते बीच में चुप क्यों रह जाती हो ? इसका कारण बताओ। यह भी बताओ कि किसका क्या सन्देश लेकर तुम गा रही हो ?

Answered by shishir303
0

क्या गाती हो क्यों रह रह जाती हो कोकिल बोलो तो क्या लाती हो संदेशा किसका है कोकिल बोलो तुम कभी कोयल से क्या जानना चाहता है​?

कवि कोयल से जानना चाहता है कि रात के अंधेरे में वह क्यों बोलती है, और रात के अंधेरे में अपने मधुर स्वर में गाकर स्वतंत्रता सेनानियों को क्या संदेश देना चाहती है। कवि को कोयल के स्वर में स्वयं के लिए और अन्य क्रांतिकारियों के लिए कोई संदेश छुपा है।

“कैदी और कोकिला” में कवि कोयल से बातें कर रहा है। भारत की स्वाधीनता संग्राम के कारण वह अंग्रेजो द्वारा जेल में बंद है। रात में उसे कोयल की मधुर वाणी सुनाई देती है। कवि को लग रहा है कि कोयल सभी क्रांतिकारियों के मन में देशभक्ति की भावना जगाने आई है ।

#SPJ3

Learn more:

कैदी और कोकिला' कविता में कवि माखनलाल चतुर्वेदी ने कोयल के माध्यम से अपने मन के किन भावों को व्यक्त किया है?

https://brainly.in/question/15486330

https://brainly.in/question/27495535

कोयल की मधुर वाणी में व्याकुलता क्यों बताई गई है?

ब्रिटिश सरकार के काले कारनामों के कारण

अर्धरात्रि के कारण

अत्यधिक गर्मी के कारण

कवि के दुखी मन के कारण

Similar questions