क्या गर्भनिरोधकों का उपयोग न्यायोचित है? कारण बताएँ।
Answers
Answer:
जन्म नियंत्रण की योजना, प्रावधान और उपयोग को परिवार नियोजन कहा जाता है। सुरक्षित यौन संबंध, जैसे पुरुष या महिला निरोध का उपयोग भीयौन संचरित संक्रमण को रोकने में भी मदद कर सकता है।
हां, गर्भनिरोधकों का उपयोग न्यायोचित हैं क्योंकि विकासशील देशों की बढ़ती जनसंख्या से पूरे विश्व में पर्यावरण के लिए खतरा बढ़ा रहा है। जिन देशों की जनसंख्या बढ़ रही है वहां मूलभूत सुविधाएँ ; जैसे - खाद्य , कपड़ा , मकान आदि का अभाव हो रहा है , इसलिए सरकारों पर दबाव बना हुआ है कि जनसंख्या नियंत्रित की जाए। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार परिवारों को छोटे रखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं व इसके लिए उन्हें गर्भनिरोधक उपाय अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है।
सरकार पोस्टर व ऑडियो विजुअल के द्वारा ऐसे गर्भनिरोधक तरीके अपनाने की सलाह देती है जो आसानी से उपलब्ध हो तथा जिनका कोई नुकसान नहीं होता है।
यह गर्भ निरोधक साधन परंपरागत टीका, शल्य चिकित्सा, मुंह से लेने वाले औषधि या अन्तर्रोप हो सकते हैं, जिनका उपयोग से जनसंख्या को काबू में रखने के साथ-साथ पर्यावरण को भी शुद्ध व संतुलित रखा जा सकता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जनन स्वास्थ्य) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14775657#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
जनसंख्या विस्फोट के कौन से कारण हैं?
https://brainly.in/question/14775881#
क्या आप मानते हैं कि पिछले 50 वर्षों के दौरान हमारे देश के जनन स्वास्थ्य में सुधार हुआ है? यदि हाँ, तो इस प्रकार के सुधार वाले कुछ क्षेत्रों का वर्णन कीजिए?
https://brainly.in/question/14775846#