क्या घरेलू मक्खी भी रोग-वाहक का कार्य करती है? यदि हाँ तो यह किस प्रकार रोग का संचरण करती है?
Answers
¿ क्या घरेलू मक्खी भी रोग-वाहक का कार्य करती है? यदि हाँ तो यह किस प्रकार रोग का संचरण करती है?
➲ घरेलू मक्खी भी दो रोग वाहक का कार्य करती हैं। घरेलू मक्खी से अनेक तरह के लोग होते हैंस जिनमें हैजा रोग सबसे प्रमुख रोग है। उसके अलावा घरेलू मक्खी से पेचिश, उल्टी, दस्त, मलेरिया जैसे रोग भी होते हैं। बुखार, काली खांसी जैसे रोग भी मक्खियों द्वारा संचरित हो सकते हैं। घरेलू मक्खी किसी गंदी चीज पर बैठती हैं और उनके पैरों पर वह गंदगी चिपक जाती है। वही गंदगी चिपकी मक्खी हमारे खाने के पदार्थों पर बैठती हैं, जिससे वह गंदगी खाने पर लग जाती है, जिससे भोजन के माध्यम से वही गंदगी में हमारे शरीर में पहुँच जाती है, और रोगों का कारण बनती है। इस तरह घरेलू मक्खी रोग वाहक का कार्य करती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
HELLO DEAR,
QUESTION:-क्या घरेलू मक्खी भी रोग-वाहक का कार्य करती है? यदि हाँ तो यह किस प्रकार रोग का संचरण करती है?
Answer:
हां, घरेलू मक्खियां भी रोगो की वाहक होती है, सामान तो इससे तो अनेक प्रकार के रोग फैलते हैं परंतु हैजा रोग प्रमुख एवं सबसे घातक रोगों में से एक है जो कि घरेलू मक्खी द्वारा फैलते हैं।
यह कुछ बीमारियां का संचरण करती है जैसे कि डायरिया, डेंगू ,टीवी टाइफाइड एंड एंथ्रेक्स।