Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

“क्या होगा उस कौम का जो अपने देश के खातिर घर गृहस्थी जवानी जिंदगी सब कुछ होम देने वालों पर हंसती है और अपने लिए बिकने के मौके ढूंढती हैं”।
हालदार साहब के इस कथन का आशय स्पष्ट कीजिए।
(cbse class 10 HINDI A question paper 2016)

Answers

Answered by nikitasingh79
182
उपरोक्त वाक्य से लेखक का आशय है कि उस देश के लोगों का क्या होगा जो अपने देश के लिए सब को निछावर करने वालों पर हंसते हैं। देश के लिए अपना घर- परिवार -जवानी यहां तक कि अपने प्राण तक देने वालों पर लोग हंसते हैं ,उनका मजाक उड़ाते हैं। दूसरों का मज़ाक उड़ाने वाले ऐसे लोग स्वार्थी होते हैं। ये छोटे से लाभ के लिए भी देश का अहित करने से पीछे नहीं हटते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।


Answered by gopalbisht7644
45

Answer:

Explanation:

Answer is :

Attachments:
Similar questions