Science, asked by maahira17, 1 year ago

क्‍या होगा यदि रक्त में पट्टिकाणु नहीं होंगे?

Answers

Answered by nikitasingh79
14

Answer:

यदि रक्त में पट्टिकाणु नहीं होंगे तो चोट लगने पर खून नहीं रुकेगा इससे रक्त की अतिरिक्त कमी होगी और अंत में व्यक्ति की मृत्यु हो जाएगी। पट्टिकाणु  रक्त के थक्के के लिए जिम्मेदार होते हैं।  

Explanation:

★★ रक्त में तीन प्रकार की कोशिकाएं होती है लाल रक्त कोशिकाएं श्वेत रक्त कोशिकाएं तथा पट्टिकाणु।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (जंतुओं और पादप में परिवहन ) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13235238#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

सही विकल्‍प का चयन करिए-

(क) पादपों में जल का परिवहन होता है

(i) जाइलम के द्वारा

(ii) फ्लोएम के द्वारा

(ii) र॒ध्रों के द्वारा

(iii) मूलसरोमों के द्वारा

 

(ख) मूलों द्वारा जल के अवशोषण की दर को बढ़ाया जा सकता है, उन्हें

(i) छाया में रखकर।

(ii) मंद प्रकाश में रखकर।

(iii) पंखे के नीचे रखकर।

(iv) पॉलीथीन की थैली से ढककर।

https://brainly.in/question/13235493#

 

पादपों अथवा जंतुओं में पदार्थों का परिवहन क्‍यों आवश्यक है? समझाइए।

https://brainly.in/question/13235696#

Answered by sonuvermasv4004472
5

the blood not stop never and ever and never

Similar questions