Hindi, asked by AashuutoshMahajan, 2 months ago

क्या हैं जंगल के उपकार, मिट्टी, पानी और बयार। मिट्टी, पानी और बयार ज़िंदा रहने के आधार।" यह घोषणावाक्य है, बहुचर्चित चिपको आंदोलन का यह आंदोलन वृक्षों की कटाई रोकने हेतु चलाया गया था। इस आंदोलन की पृष्ठभूमि से परिचित होते हुए व वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से इसे जोड़ते हुए भारत सरकार की ओर से वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हेतु एक विज्ञापन तैयार कीजिए। आवश्यक निर्देश -​

Answers

Answered by advirabhas
0

Answer:

सुन्दरलाल बहुगुणा (9 जनवरी सन 1927 - 21 मई 2021) भारत के एक महान पर्यावरण-चिन्तक एवं चिपको आन्दोलन के प्रमुख नेता थे। उन्होने हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों में वनों के संरक्षण के लिए संघर्ष किया। उनकी पत्नी भी उनके अन्दोलन से जुड़ी हुईं थीं। १९७० के दशक में पहले वे चिपको आन्दोलन से जुड़े रहे और १९८० के दशक से २००४ तक के दशक में टिहरी बाँध के निर्माण के विरुद्ध आन्दोलन से। वे भारत के आरम्भिक पर्यावरण प्रेमियों में से एक हैं।

Similar questions