Chemistry, asked by najishahmed2195, 7 months ago

क्या होता है, जब-
(i) मैग्नीशियम को हवा में जलाया जाता है।
(ii) बिना बुझे चूने को सिलीका के साथ गरम किया जाता है।
(iii) क्लोरीन बुझे चूने से अभिक्रिया करती है।
(iv) कैल्सियम नाइट्रेट को गरम किया जाता है।

Answers

Answered by Dhruv4886
12

जो होता है,वो लिखा गया है जब-

(i) मैग्नीशियम को हवा में जलाया जाता है।  

• मैग्नीशियम को हवा में जलने पे वो ऑक्सीजन से बिक्रिया करता है और कठिन मैग्नीशियम ऑक्साइड बनाता है।

• 2Mg + O2 --------> 2MgO

(ii) बिना बुझे चूने को सिलीका के साथ गरम किया जाता है।  

• बिना बुझे चूने को सिलीका के साथ गरम करने पर कठिन कैल्शियम सिलिकेट उत्पन्न होता है।

• CaO + SiO2 -----------> CaSiO3

(iii) क्लोरीन बुझे चूने से अभिक्रिया करती है।  

• जब क्लोरीन बुझे चूने से अभिक्रिया करती है तब कैल्शियम क्लोराइड, ब्लीचिंग पाउडर[Ca(OCl)2] और पानी उत्पन्न होता है।

• 2Ca(OH)2 + 2Cl2 -------> CaCl2 + Ca(OCl)2 + 2H2O

(iv) कैल्सियम नाइट्रेट को गरम किया जाता है।

• कैल्सियम नाइट्रेट को गरम करने पर कैल्शियम ऑक्साइड, NO2 तथा O2 देते है।

• 2Ca(NO3)2 -------∆-----> 2CaO + 4NO2 + O2

Similar questions