Science, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

क्या होता है जब-
(क) तनु सल्फ़्यूरिक अम्ल कॉपर प्लेट पर डाला जाता है?
(ख) लोहे की कील, कॉपर सल्फेट के विलयन में रखी जाती हैं?
सम्बन्धित अभिक्रियाओं के शब्द समीकरण लिखिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
33

Answer with Explanation:

सम्बन्धित अभिक्रियाओं के शब्द समीकरण निम्न प्रकार से है :  

 (क) जब तनु सल्फ़्यूरिक अम्ल कॉपर प्लेट पर डाला जाता है तो हाइड्रोजन गैस उत्पन्न होती है।

कॉपर + सल्फ़्यूरिक अम्ल → कॉपर सल्फेट + हाइड्रोजन गैस

Cu + H2SO4 → CuSO4 + H2

 

(ख) जब लोहे की कील, कॉपर सल्फेट के विलयन में रखी जाती हैं , तो लोहा (आयरन) कॉपर को विस्थापित कर के आयरन सल्फेट बनाता है।

कॉपर सल्फेट (नीला) + लोहा (आयरन) → आयरन सल्फेट + कॉपर (लाल)

CuSO4 + Fe → FeSO4 + Cu  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

क्‍या आप नींबू के अचार को ऐलुमिनियम पात्रों में रख सकते हैं? स्पष्ट करिए।

https://brainly.in/question/11510875

निम्नलिखित के लिए कारण दीजिए-

(क) ऐलुमिनियम की पन्‍नी का उपयोग खाद्य सामग्री को लपेटने में किया जाता हैं।

(ख) निमज्जन छडें (इमरशन रॉड) धात्विक पदार्थों से निर्मित होती हैं।

(ग) कॉपर, जिंक को उसके लवण के विलयन से विस्थापित नहीं कर सकता।

(घ) सोडियम और पोटेशियम को मिट्टी के तेल में रखा जाता है।  

https://brainly.in/question/11510877

Answered by llUnknown23ll
11

Explanation:

जब तनु सल्फ्यूरिक अम्ल को कॉपर प्लेट पर डाला जाता है तो कॉपर सल्फेट बनता है व हाइड्रोजन गैस निकलती है। ... जब लोहे की कील कॉपर सल्फेट के विलयन में रखी जाती है तो लोहा कॉपर सल्फेट विलयन से कॉपर को विस्थापित कर देता है। प्रश्न 10.

Similar questions