Geography, asked by vs135461gmailcom, 6 months ago

क्या है दिन और रात को देख सकते है​

Answers

Answered by nehamohandass710
0

Answer:

धरती की इस तस्वीर में एक साथ देखिए दिन और रात

7 वर्ष पहले

हमारी खूबसूरत धरती का यह फोटो नासा के अंतरिक्ष यान से लिया गया था। इसमें दिख रहा है कि किस तरह 12 घंटे तक धरती का जो भाग सूर्य के सामने रहता है, तब वहां दिन होता है और शेष भाग में रात होती है। रात वाले भाग में शहरों की रोशनी दिख रही है। यह चक्र पूरे साल चलता रहता है।

धरती के सबसे ऊपरी छोर आर्कटिक और सबसे निचले छोर अंटार्कटिका में सूर्य की रोशनी अन्य भागों की तुलना में कम ही पहुंचती है। इस कारण वहां ज्यादा ठंड पड़ती है। ऐसा धरती के उसकी धुरी पर घूमने और सूर्य के चक्कर लगाने के कारण होता है। चंद्र या सूर्यग्रहण में भी ऐसी ही तस्वीर बनती है।

Explanation:

I Hope this will help you

MARK ME AS BRAINLIST

Similar questions