क्या हम भूमि को नीचे से निरंतर जल निकाल सकते है। ऐसा करने से भौम जल स्तर पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
Answers
Answered by
13
Answer:
भूमि के नीचे से निकाले गए भौमजल की पुनःपूर्ति प्रायः वर्षाजल के अवस्रवण (रिसाव) द्वारा हो जाती है। भौमजल स्तर तब तक प्रभावित नहीं होता, जब तक कि हम केवल उतना ही जल निकालते हैं जितने की प्राकृतिक प्रक्रमों द्वारा पुनःपूर्ति हो जाती है। तथापि, जल की पर्याप्त रूप से पुनःपूर्ति न होने पर भौमजलस्तर नीचे गिर सकता है।
Answered by
13
Explanation:
भूमि के अन्दर जल के रिसाव को अन्तः स्यंदन कहते हैं। अतः इन प्रक्रिया द्वारा उपयोग किए जा चुके भौमजल की पुनः परिपूर्ति हो जाती है। भौमजल स्तर के नीचे मृदा अथवा कठोर चट्टानों की परतों के बीच जल संचित हो जाता है इन भंडारों को जलभर कहते हैं। इस जल को सामान्यतया नलकूपों द्वारा निकाला जाता है।
Similar questions