Math, asked by maahira17, 1 year ago

क्या हमें कोई ऐसी क्रम 1 से अधिक की घूर्णन सममिति प्राप्त हो सकती है, जिसके घूर्णन के कोण निम्नलिखित हों ?
(i) 45^\circ (ii) 17^\circ

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Step-by-step explanation:

(i) हां, हमें कोई ऐसी क्रम 1 से अधिक की घूर्णन सममिति प्राप्त हो सकती है, जिसके घूर्णन के कोण 45° हों ।

(ii) नहीं, हमें कोई ऐसी क्रम 1 से अधिक की घूर्णन सममिति प्राप्त नहीं हो सकती है, जिसके घूर्णन के कोण 17° हों ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

अतिरिक्त जानकारी :  

घूर्णन सममिति : आकृति , जो किसी बिंदु पर, किसी कोण पर घूर्णन के बाद पहले जैसे ही दिखाई देती है, तो वह घूर्णन सममिति में कहलाती है।

इस पाठ  (सममिति ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

brainly.in/question/13674094#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

ऐसे चतुर्भुजों के नाम बताइए, जिनमें रैखिक सममिति और क्रम 1 से अधिक की घूर्णन सममिति दोनों ही हों।

brainly.in/question/13701471#

किसी आकृति को उसके केंद्र के परित 60^\circ के कोण पर घुमाने पर, वह उसकी प्रारंभिक स्थिति जैसी ही दिखाई देती है । इस आकृति के लिए ऐसे कौन-से अन्य कोणों के लिए भी हो सकता है ?

https://brainly.in/question/13701548#

Similar questions