क्या हमारे रक्त में प्रोटीओजेज तथा न्यूक्लीऐजिज हैं?
Answers
नहीं, हमारे रक्त में प्रोटीओजेज (proteases) तथा न्यूक्लीऐजिज (nucleases) नहीं पाए जाते हैं , क्योंकि रुधिर (blood) में उपस्थित होने पर ये प्रोटीन (protein) एवं न्यूक्लिक अम्ल (nucleic acid) का विघटन कर , रुधिर कोशिकाओं (blood cells) व रुधिर वाहिनियों को घेरने वाली कोशिकाओं के विघटन का कारण बन जाएंगे।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14982908#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
तेल के रसायन शास्त्र तथा आरडीएनए जिसके बारे में आपको जितना भी ज्ञान प्राप्त है, उसके आधार पर बीजों से तेल हाइड्रोकार्बन हटाने की कोई एक विधि सुझाओ।
https://brainly.in/question/14998790#
इंटरनेट से पता लगाओ कि गोल्डन राइस (गोल्डन धान) क्या है?
https://brainly.in/question/15001798#
Explanation:
ब्लड बैंक में रक्तदान करने के लाभ निम्नलिखित है|
Explanation:
ब्लड बैंक में रक्तदान करने के लाभ निम्नलिखित है:
ब्लड बैंक में रक्तदान करने से रक्त को बहुत लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं।
किसी भी दुर्घटना के समय यदि किसी रोगी को अपेक्षित रख से मुंह का खून नहीं मिल पाता तो ब्लड बैंक के जरिए उसे खून उपलब्ध कराया जा सकता है।
ब्लड बैंक से मिले खून से रोगी की जान बचा में सहायता मिलती है।
ब्लड बैंक में रक्तदान करने से दान करता को भी मुसीबत के समय आसानी से रक्त मिल सकता है।
और अधिक जानें:
Q))blood bank Mein Rakt Daan se Joh kya Labh hai
brainly.in/question/11656240