क्या ईर्ष्या चिंता से ज्यादा खराब है? विचार कीजिए।
Answers
Answered by
28
Here is your answer ✅✅✅
Attachments:
Answered by
9
क्या ईर्ष्या चिंता से ज्यादा खराब है? विचार कीजिए।
इस वाक्य में मेरे विचार यह है की ईर्ष्या चिंता से ज्यादा खराब है|
चिन्ता को हम एक समय में खत्म कर सकते है | चिन्ता भी जीवन में होना बहुत जरूरी है , कई बात चिन्ता को हम सकारात्मक रूप से लें तो हमें यह हमें हिम्मत देती है और हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचाती है| चिन्ता का हल निकाल कर हमें उसे खत्म कर सकते है और आगे बढ़ सकते है|
ईर्ष्या कभी भी खत्म नहीं होती यह दिन प्रतिदिन पद्धति ही रहती है | ईर्ष्या का कोई इलाज नहीं होता है | ईर्ष्या आपसी रिश्तों को तोड़ कर रख देती है | ईर्ष्या से लालच बढ़ता है , यह मनुष्य को सब की नजरों में गिरा देती है , समाज में ऐसे लोगों को कोई इज्ज़त नहीं होता है| इसलिए ईर्ष्या चिंता से ज्यादा खराब है| हमें अपने जीवन में किसी भी प्रकार की ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए |
Similar questions