Hindi, asked by chetanasolanki4704, 4 months ago

क्या इस निबंध में पानी का मानवीकरण किया गया है उत्तर हां या ना में दो​

Answers

Answered by bhatiamona
9

हाँ,  पानी की कहानी निबंध में पानी का मानवीकरण किया गया है, क्योंकि इस निबंध में दिए गए वर्णन के अनुसार बताया गया है जब लेखक झाड़ी के नीचे से गुजर रहा तो ओस की एक बूँद उसकी उसकी कलाई पर गिरी और सरककर हथेली पर आ गई।

पौधों द्वारा जल की बूंदों को बलपूर्वक धरती के अंदर से खींच कर बाहर लाने की क्रिया को याद करते ही ओस की बूंद क्रोध व घृणा से कांपने लगती है।

क्रोध और घृणा से कांपना मानवीय क्रियाएं हैं, और इन पंक्तियों से स्पष्ट होता है कि पानी की बूंद का मानवीकरण किया गया है।


wajidhussain27117: Thanks
Similar questions