Hindi, asked by arifshaikhas6407, 11 months ago

• क्या इस सूची में सौंफ और ज़ीरा भी हैं?
• इकट्टे किए गए बीजों में से सबसे छोटा और सबसे बड़ा बीज कौन-सा है?

Answers

Answered by shishir303
0

क्या इस सूची में सौंफ और ज़ीरा भी हैं?

▬ हाँ, इस सूची में सौंफ और जीरा भी हैं। कक्षा में बीजों से पौधे बनने वाल  वस्तुओं का संकलन किया गया, जिसमें सौफ और जीरा भी हैं।

इकट्टे किए गए बीजों में से सबसे छोटा और सबसे बड़ा बीज कौन-सा है?

▬ इकट्ठे किये बीजों में से सबसे छोटा बीज है...जीरा।

इकट्ठे किये गये बीजों में से सब बड़ा बीज है...राजमा

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“बीज, बीज, बीज”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -5)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

• अगर पौधे चलते तो क्या होता? चित्र बनाओ।  

https://brainly.in/question/16029059  

• क्या कुछ पौधे बिना बीज के भी उगते हैं?

https://brainly.in/question/16029056

Similar questions