Hindi, asked by shivaniakshatrajput, 9 months ago

क्या जानवरों से काम करवाना उचित है? आप जानवरों के लिए क्या कर सकते
हैं?

Answers

Answered by simran8332
2

Answer:

jangli janvaro ko jungle mai hi rhene dena chaiye unde preshan ni krna chaiye or khane peene ko dena chaiye

Answered by bhatiamona
2

मेरे विचार से हमें जानवरों से काम करवाना उचित नहीं है|

मैंने बहुत से लोग देखे जो जानवरों से बहुत काम करवाते है,अपने घर का निर्वाह भी जानवरों से काम करवा के करते है | लेकिन मुझे यह इसलिए उचित नहीं लगता है, क्योंकि जब जानवरों से काम पूरा हो जाता वह काम नहीं कर पाते तो यह लोग इन्हें छोड़ देते है , जो की बहुत ही गलत बात है | यदि हम जानवरों की देख भाल नहीं कर सकते है , तो हमें उन से काम भी नहीं करवाना चाहिए| जानवरों में भी जान होती हमारी तरह , उन में भावनाएं होती है , इसलिए हमें कोई हक नहीं उन के साथ गलत करने का |  

मैं जानवरों के लिए हमेशा अच्छा करने की कोशिश करती हूँ | गर्मियों में उनके लिया पानी इ व्यवस्था करना | बारिश के समय उनके लिए दाना डालना | मैं कभी भी जानवरों को कैद नहीं करना चाहती , उनकी ज़िन्दगी  एक आज़ादी है , उन्हें आज़ादी में ही खुश छोड़ देना चाहिए उन्हें कभी भी उनकी आज़ादी से अलग नहीं करना चाहिए|  

Similar questions