क्या जानवरों से काम करवाना उचित है? आप जानवरों के लिए क्या कर सकते
हैं?
Answers
Answer:
jangli janvaro ko jungle mai hi rhene dena chaiye unde preshan ni krna chaiye or khane peene ko dena chaiye
मेरे विचार से हमें जानवरों से काम करवाना उचित नहीं है|
मैंने बहुत से लोग देखे जो जानवरों से बहुत काम करवाते है,अपने घर का निर्वाह भी जानवरों से काम करवा के करते है | लेकिन मुझे यह इसलिए उचित नहीं लगता है, क्योंकि जब जानवरों से काम पूरा हो जाता वह काम नहीं कर पाते तो यह लोग इन्हें छोड़ देते है , जो की बहुत ही गलत बात है | यदि हम जानवरों की देख भाल नहीं कर सकते है , तो हमें उन से काम भी नहीं करवाना चाहिए| जानवरों में भी जान होती हमारी तरह , उन में भावनाएं होती है , इसलिए हमें कोई हक नहीं उन के साथ गलत करने का |
मैं जानवरों के लिए हमेशा अच्छा करने की कोशिश करती हूँ | गर्मियों में उनके लिया पानी इ व्यवस्था करना | बारिश के समय उनके लिए दाना डालना | मैं कभी भी जानवरों को कैद नहीं करना चाहती , उनकी ज़िन्दगी एक आज़ादी है , उन्हें आज़ादी में ही खुश छोड़ देना चाहिए उन्हें कभी भी उनकी आज़ादी से अलग नहीं करना चाहिए|