Biology, asked by kkujur764, 8 months ago

कायिक कोशिका किसे कहते हैं​

Answers

Answered by shishir303
0

कायिक कोशिका से तात्पर्य उस जैविक कोशिका से होता है, जो एक युग्मक, रोगाणु कोशिका, गैमेटोसाइट अथवा अविभाजित कोशिका के अलावा एक बहुकोशीय जीव के निर्माण के उत्तरदायी होती है।

व्याख्या...

कायिक कोशिकाओ को वनस्पति कोशिकाओं के नाम से भी जानाा जाता है, क्योंकि ये किसी भी जीव की जनन कोशिकाओं के अतिरिक्त सभी कोशिकाये कायिक कोशिकाये होती हैं। कायिका कोशिकाओं जीव के ऊतकों की वृद्धि और विकास की उत्तरदायी होती हैं। ये कोशिकाये ऊतकों की मरम्मत और उत्थान का भी कार्य करती हैं।

कायिक कोशिका में समसूत्री कोशिका विभाजन पाया जाता है। हर जीव की सभी कोशिकायें कायिक कोशिकाये होती हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions