Social Sciences, asked by narutozosang3640, 11 months ago

क्या कारण हैं कि बैंक कुछ कर्जदारों को कर्ज देने के लिए तैयार नहीं होते?

Answers

Answered by Parineeti6969
34

कारण यह है कि जो लोग बैंक को पैसे वापस नहीं करते अनपर से बैंकों का भरोसा उठ जाता है और बैंक को लगता है कि बाकी सारे लोग भी ऐसा करेंगे इसलिए बैंक कुछ कर्जेदार को कर्ज नहीं देता।

Answered by nikitasingh79
65

उत्तर :  

बैंक कुछ कर्जदारों को कर्ज देने के लिए इसलिए तैयार नहीं होते क्योंकि वे भरोसेमंद कर्जदार नहीं होते हैं अर्थात वे ऋण की शर्तों को पूरा नहीं कर पाते हैं। उनके ऋण अदायगी की क्षमता विश्वासनीय नहीं होती है तथा उनके पास गिरवी रखने के लिए कोई संपत्ति भी नहीं होती है जिसके कारण बैंक उन्हें ऋण देने से कतराते हैं । यदि बैंक इन लोगों को ऋण दे दें तो उसे ऋण की वापसी भी नहीं होगी जिससे बैंक के अस्तित्व को खतरा पैदा हो सकता है। बैंक तभी चल सकते हैं जब उन्हें ऋण वापसी के साथ साथ ब्याज भी मिले परंतु ऐसे लोगों को ऋण देने से उसे दोनों प्रकार के भुगतान प्राप्त नहीं होते हैं।

Similar questions