Science, asked by maahira17, 9 months ago

क्या कारण है कि हमें ग्लूकोस से ऊर्जा तुरंत प्राप्त होती है?

Answers

Answered by nikitasingh79
77

Answer:

हमें ग्लूकोज से ऊर्जा निम्न कारणों से तुरंत प्राप्त होती है :  

ग्लूकोज कार्बोहाइड्रेट्स (चीनी) का एक सरल रूप है और इसे पाचन की प्रक्रिया से गुजरने की आवश्यकता नहीं है। इसकी वजह से ग्लूकोज तुरंत अवशोषित हो जाता है और रुधिर में आसानी से घुल जाता है और कोशिका तक पहुंचने के बाद ऊर्जा पैदा करता है। यही कारण है कि हमें ग्लूकोज से तुरंत ऊर्जा मिलती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (पादपों में पोषण  ) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13168939#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

उस कार्बोहाइड्रेट का नाम लिखिए जिनका पाचन रूमिनैन्ट द्वारा किया जाता है परंतु मानव द्वारा नहीं। इसका कारण बताइए।

https://brainly.in/question/13169879#

पित्त कहाँ निर्मित होता है? यह भोजन के किस घटक के पाचन में सहायता करता है?

https://brainly.in/question/13169765#

Answered by reeta5haku8
35

ग्लूकोस chini का एक रूप है इसे पाचन की प्रक्रिया से गुजरने की कोई आवश्यकता नहीं please mark me

Similar questions