Geography, asked by kpsinghbaish36, 1 month ago

क्या कारण है कि मोटेकोच के गिलास में गर्म चाय या गर्म पानी डालन
वह चटक जाता है?​

Answers

Answered by 1saba
5

काँच के गिलास में जब गर्म चाय डाली जाती है,तो गिलास की भीतरी सतह गरम होकर प्रसारित हो जाती है। चूँकि गिलास ऊष्मा का कुचालक है, गिलास के भीतर की ऊष्मा बाहरी सतह तक नहीं पहुँच पाती जिससे बाहरी सतह का प्रसार नहीं हो पाता। अतः अन्दर और बाहर की सतह का असमान प्रसार होने के कारण गिलास टूट जाता है।

Similar questions