क्या किसी भी जीव के गोश्त का सेवन करना उचित है?
Answers
No because if you do this you will affected by many diseases
उचित और अनुचित का निर्णय व्यक्ति परम्परा मूल्यों और संस्कृति पर निर्भर करता है। उचित और अनुचित के निर्णय के लिये तीन मुख्य शर्ते होती है। 1 संकल्प की स्वतन्त्रता 2 ईश्वर का अस्तित्व 3 आत्मा की अमरता।
यदि ये सवाल कि क्या मांस भक्षण उचित है तो इस पर कई प्रकार के वाद विवाद हो सकते है। जो वस्तु हम किसी जीवित प्राणी से प्राप्त कर इसका भक्षण करते है तो वह मांस की श्रेणी में आता है इस तर्क के आधार पर कुछ विद्वानों ने दूध को मांस की श्रेणी में शामिल कर दिया।
अब यदि पूछा जाये कि शेर को मांस खाना उचित है तो इस सवाल का कोई अर्थ नहीं बनता क्योकि उसे संकल्प की स्वतन्त्रता भी नहीं है और न ही उसमें उचित का अनुचित का निर्णय करने वाली बुद्धि
क्या मानव को मांस भक्षण करना चाहिये। इस पर कई प्रकार के वाद विवाद हो सकते है। संस्कृत में एक श्लोक है न मांस भक्षणे दोषो न मद्यै न .......
इस आधार पर हम कह सकते है कि यह बुराई तो नहीं है किन्तु यदि इससे निवृत हो जाये तो सार्थकता प्राप्त हो जाती है।