Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

क्या क्षारकीय विलयन में H+(aq) आयन होते हैं? अगर हाँ, तो यह क्षारकीय क्यों होते हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
81

उत्तर :

हां , क्षारकीय विलयन में H+(aq) आयन भी होते हैं परंतु इनकी सांद्रता OH- (aq) आयन की सांद्रता की अपेक्षा कम होती है। इसका कारण यह है कि यह विलयन क्षारक तथा जल के मिलने से बनते हैं।

क्षारक ⇄ धनायन + OH-

H2O ⇄ H+ + OH-  

[जल एक ध्रुवीय विलायक है]

इसलिए ये विलयन क्षारकीय होते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।


Similar questions
Math, 1 year ago