History, asked by xnikita78, 9 months ago

क्या कभी दास जी बाबा गुरु नानक देव कथा मीराबाई की शिक्षाएं 21वीं शताब्दी में भी उतनी ही प्रसांगिक है जितनी तब जब यह लिखी गई थी अपने उत्तर के पक्ष में युक्तियुक्त तर्क दीजिए​

Answers

Answered by Hemalathajothimani
3

Answer:

Explanation:

गुरु नानक देवजी सिखों के पहले गुरु थे। अंधविश्वास और आडंबरों के कट्टर विरोधी गुरु नानक का प्रकाश उत्सव (जन्मदिन) कार्तिक पूर्णिमा को मनाया जाता है हालांकि उनका जन्म 15 अप्रैल 1469 को हुआ था। गुरु नानक जी पंजाब के तलवंडी नामक स्थान पर एक किसान के घर जन्मे थे। उनके मस्तक पर शुरू से ही तेज आभा थी। तलवंडी जोकि पाकिस्तान के लाहौर से 30 मील पश्चिम में स्थित है, गुरु नानक का नाम साथ जुड़ने के बाद आगे चलकर ननकाना कहलाया। गुरु नानक के प्रकाश उत्सव पर प्रति वर्ष भारत से सिख श्रद्धालुओं का जत्था ननकाना साहिब जाकर वहां अरदास करता है।

गुरु नानक का बचपन

Similar questions