Hindi, asked by parisingh9, 9 months ago

क्या कहकर परशुराम ने अपनी वीरता का परिचय दिया पद को पढ़कर अपने शब्दों में लिखिए wrong answer will be report right answer will be brainlist and I follow

Answers

Answered by shishir303
4

परशुराम ने अपने विषय में कहा कि वह बचपन से ही ब्रह्मचर्य का पालन करते आए हैं। उनमें असीम शक्ति है और उनका स्वभाव अत्यन्त क्रोधी है, वह क्षत्रियों का विनाश करने वाले हैं और अनेक बार इस धरती से क्षत्रियों का विनाश कर चुके हैं, यह सारा संसार जानता है। उन्होंने अपने बाहुबल के दम पर पृथ्वी को अनेकों बार जीता है और ब्राह्मणों को दान दिया है। उन्होंने सहस्त्रबाहु की भुजाओं को फरसे से काट दिया। उनके इसी फरसे के भय से गर्भवती स्त्रियों के गर्भ तक गिर जाते हैं। वह लक्ष्मण से कहते हैं कि इसी फरसे से मैं तुम्हारा वध कर सकता हूँ। इस तरह परशुराम ने अपने विषय में बड़ी-बड़ी शौर्य और वीरता वाली बातें कहकर लक्ष्मण को भयभीत करने का प्रयत्न किया।

भुजबल भूमि भूप बिनु कीन्ही। बिपुल बार महिदेवन्ह दीन्ही ।।

सहसबाहुभुज छेदनिहारा। परसु बिलोकु महीपकुमारा॥

मातु पितहि जनि सोचबस करसि महीसकिसोर।

गर्भन्ह के अर्भक दलन परसु मोर अति घोर ॥

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

श्री राम ने शिव धनुष को क्यों तोड़ा अपने पूर्व ज्ञान के आधार पर लिखिए

https://brainly.in/question/20494807

═══════════════════════════════════════════

शिव का धनुष कैसे टूट गया था?

https://brainly.in/question/13038863

═══════════════════════════════════════════  

लक्ष्मण परशुराम संवाद’ को कथासार अपने शब्दों में लिखिए।  

https://brainly.in/question/13038866

═══════════════════════════════════════════  

लक्ष्मण ने शिव धनुष की तुलना किससे की

https://brainly.in/question/18817096

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions