क्या कर के दौरान क्या सीख सकते हैं
Answers
हम पढाई के दौरान सीख सकते हौ
पहली बात तो यह की सीखना सीखों। कौशल और विद्या को हुनर भी कह सकते हैं। हुनर है तो कदर है। हुनरमंद को स्किल्ड मेन कहते हैं। आप जिंदगी में फालतू की बातें सीखते रहते होंगे। हालांकि हमें हर तरह का कार्य सीखना चाहिए, लेकिन उनमें से बहुत से कार्य तो आपके किसी काम में आते नहीं है और बहुत से कार्य आप सीखते ही नहीं है। इसी में समय बर्बाद हो जाता है।
यदि हम किसी कार्य का अभ्यास करते रहते हैं, तो उसे सरलतापूर्वक करना सीख जाते है। यदि हम सीखे हुए कार्य का अभ्यास नहीं करते हैं, तो उसको भूल जाते हैं। हालांकि कुछ कार्य ऐसे रहते हैं जिन्हें हम कभी भूलते नहीं है। तो आओ जानते हैं कि हमें क्या-क्या सीखना चाहिए जो हमारी जिंदगी में बहुत काम आता है और जिसके माध्यम से हम एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं या यह कि हम अपने सपने पूरे कर सकते हैं।