Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

क्या लोकगीत और नृत्य सिर्फ़ गाँवों या कबीलों में ही पाए जाते हैं? शहरों के कौन से लोकगीत हो सकते हैं? इस पर विचार कर लिखो।
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘लोकगीत’

Answers

Answered by nikitasingh79
63
उत्तर :-
अधिकतर लोकगीत और नृत्य गांवों और कबीलों में ही पाए जाते हैं क्योंकि वहां का जीवन नियमों में बंधा हुआ नहीं होता। वहां के लोग सरल स्वभाव के होते हैं। वे अपनी खुशियां दल बनाकर एक दूसरे के साथ गाते हुए बांटते हैं। इसलिए लोकगीत और लोक नृत्यों में छोटे-बड़े, जात पात का भेद समाप्त हो जाता है।

शहरों के भी लोकगीत होते हैं। शहरी जीवन भी अधिकतर गांव से जुड़ा होता है। शहर के लोग भी विशेष अवसरों पर जैसे विवाह, जन्म, तीज -त्योहारों आदि पर लोकगीतों के माध्यम से आनंद मनाते हैं। लेकिन यह सभी महिलाओं द्वारा न गाए जाकर गाने के लिए बुलाए जाने वाले गायक समूह द्वारा ही गाए जाते हैं वे इन लोक गीतों को सुनते हुए अपनी रोजमर्रा की भागदौड़ वाले जीवन को भूल जाते हैं। आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा मिलती है। शहरों में भी लोक गायकों व नृत्यको को सम्मान दिया जाता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।।
Similar questions