Science, asked by anjali1711sh, 5 months ago

क्या मौसम के अनुसार कपड़े बदलते हैं परंतु क्यों​

Answers

Answered by Anonymous
0

Explanation:

सर्दी का मौसम आते ही हम गर्म या ऊनी कपड़े पहनना शुरू कर देते हैं। इसका वैज्ञानिक कारण है कि ऊन ऊष्मा की कुचालक (Heat conductor) है तथा इसके रेशों के बीच बहुत सारी हवा बंद हो जाती है। हवा ऊन से भी अधिक ऊष्मा की कुचालक है। इसलिए हमारे शरीर से पैदा होने वाली ऊष्मा अधिक मात्रा में बाहर नहीं निकल पाती है।

Answered by vaibhav5859
0

Answer:

मौसम के अनुसार कपड़े बदलते हैं क्योंकि गर्मी में अगर हम काला रंग तथा मोटे कपड़े पहनेंगे तो हमें बहुत पसीना आएगा और तथा हमें डिहाइड्रेशन हो जाएगा। और अगर हम ठंडी में हल्का तथा पतले कपड़े पहनेंगे तो हमें ठंड लग सकती है।

Similar questions