क्या मच्छर अंडे देते हैं??
Answers
Answer:
दरअसल मादा मच्छरों को अंडे देने के लिए खून की आवश्यकता होती है और एक मच्छर 500 से अधिक अंडे देता है। बता दें कि डेंगू जैसी गंभीर बीमारियां भी मादा मच्छरों को काटने से होती है। गौरतलब है कि दुनिया भर में मच्छरों की करीब 3 हजार 500 प्रजातियां पाई जाती हैं।
follow me❣❣
क्या मच्छर अंडे देते हैं?
हाँ , मादा मच्छर अंडे देतीे हैं । मादा मच्छरों को अंडे देने के लिए खून की आवश्यकता होती है और एक मच्छर 500 से अधिक अंडे देता है। मादा मच्छर के अंडे यानी उनसे जन्म लेने वाले नए मच्छर इंसानों के खून से पलते हैं। मादा मच्छर के लिए इंसानों का खून ही खाना होता है। लेकिन यही सारी बीमारियों के पीछे की वजह है। दुनिया भर में वैज्ञानिक सालों से इनकी संख्या पर काबू पाने के लिए शोध कर रहे हैं। मादा मच्छर भले ही जीवन में एक बार संभोग करती है। मगर नर मच्छर एक से अधिक बार मिलन में शामिल होते हैं।
__________________________________