Hindi, asked by anjalitripathi36919, 1 month ago

क्या महिलाओं को भी युद्ध के सैनिकों को जितना सम्मान मिलना चाहिए दोनों की स्थिति में क्या भिन्नता तथा समानता है​

Answers

Answered by IxIitzurshizukaIxI
10

Answer:

सेना की पूर्व महिला अधिकारी इसे समानता की ओर एक बड़ा क़दम मानती हैं. साथ ही ये उनके लिए एक नामुमकिन सपने के सच होने जैसा है.

“जब 2008 में हमने ये लड़ाई शुरू की थी तो सोचा भी नहीं था कि वाक़ई ये दिन आ जाएगा. इतना आसान नहीं था महिलाओं के लिए स्थायी कमीशन पाना लेकिन आज लगता है कि कोशिश करते रहने से असंभव भी संभव हो सकता है. इससे ना सिर्फ़ महिलाओं का हौसला बढ़ेगा बल्कि उनके सामने अवसरों का आसमान भी खुल जाएगा.”

Similar questions