Hindi, asked by krishnegi386, 3 months ago

क्या मतलब ? क्यों चेंज कर देता है ? हालदार साहब अब भी नहीं समझ पाए। कोई ग्राहक आ गया समझो। उसको चौड़े चौखट चाहिए । तो कैप्टन किधर से लाएगो ? तो उसको मूर्तिवाला दे दिया। उधर दूसरे बैठा दिया। अब हवलदार साहब को बात कुछ - कुछ समझ में आई एक चश्मे वाला है जिसका नाम कैप्टन है उसे नेताजी की बिगेस्ट रचने वाली मूर्ति बुरी लगती है । बाइक की आहट करती है मानो चश्मे से बगैर नेताजी को असुविधा हो रही हो। इसलिए वह अपनी छोटी सी दुकान में ओपन उपलब्ध गिने-चुने प्रेमा में से एक नेता जी की मूर्ति पर सेट कर देता है। लेकिन जब कोई ग्राहक आता है और उसे वैसा ही प्रेम की दरकार होती है जैसा मूर्ति पर लगा है ​

Answers

Answered by shishir303
0

क्या मतलब ? क्यों चेंज कर देता है ? हालदार साहब अब भी नहीं समझ पाए। कोई ग्राहक आ गया समझो। उसको चौड़े चौखट चाहिए । तो कैप्टन किधर से लाएगो ? तो उसको मूर्तिवाला दे दिया। उधर दूसरे बैठा दिया। अब हवलदार साहब को बात कुछ - कुछ समझ में आई एक चश्मे वाला है जिसका नाम कैप्टन है उसे नेताजी की बिगेस्ट रचने वाली मूर्ति बुरी लगती है । बाइक की आहट करती है मानो चश्मे से बगैर नेताजी को असुविधा हो रही हो। इसलिए वह अपनी छोटी सी दुकान में ओपन उपलब्ध गिने-चुने प्रेमा में से एक नेता जी की मूर्ति पर सेट कर देता है। लेकिन जब कोई ग्राहक आता है और उसे वैसा ही प्रेम की दरकार होती है जैसा मूर्ति पर लगा है ​

✎... यह कथन ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ का कथन है। यह कथन ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ में पान वाले ने हालदार साहब से कहा है।

‘नेताजी का चश्मा’ पाठ एक ऐसे नेताजी की एक चौराहे पर लगी नेता जी की मूर्ति और उसके इर्द-गिर्द घूमते कथानक के विषय में है। नेता जी की मूर्ति पर मूर्ति बनाते समय चश्मा नहीं लगाया गया था, जिसकी कमी की पूर्ति चश्मे बेचने वाले एक गरीब व्यक्ति ने की और वह निरंतर नेता जी की मूर्ति पर बदल-बदल कर चश्मा लगाता रहता था।

कहानी के एक अन्य पात्र हालदार साहब वहां से गुजरते समय यह सब घटनाक्रम देखते थे और इसी विषय में वह चौराहे पर ही ही बैठने वाले एक पान वाले से वार्तालाप कर रहे थे, तब पान वाले ने उनसे यह कथन कहा था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

1. पानवाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए।  

2.किसी स्थान पर महापुरुषों की लगी मूर्ति के प्रति लोगों के क्या उत्तरदायित्व होने चाहिए?

3.नगरपालिका क्या- क्या काम कराती रहती थी?

4.नेताजी का चश्मा कहानी क्या संदेश देती है?  (नेताजी का चश्मा)

https://brainly.in/question/18268822

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions