क्या निर्धनता और बेरोजगारी के बीच कोई संबंध है लिख समझाइए
Answers
Answered by
59
Answer:
निर्धनता किसी व्यक्ति तब होती है जब वह निर्धन रहता है जिसके पास कोई पैसे नहीं रहते हैं, उसे निर्धन कहते हैं, और बेरोजगारी का मतलब है रोजगार नहीं होना, जब किसी व्यक्ति की आर्थिक कमाई नहीं होता है, तब उसे बेरोजगार कहा जाता है।
Answered by
0
Answer:
निर्धनता और बेरोजगारी के बीच वृत्तीय संबंध है। यदि एक व्यक्ति बेरोजगार है तो उसके पास आजीविका का कोई साधन नहीं होगा। वह अपने जीवन की आधारभूत आवश्यकताएँ खरीदने में भी सक्षम नहीं होगा। अत: वह निर्धन ही बना रहेगा।
Explanation:
किसी भी प्रकार के संसाधनों का अभाव निर्धनता बल, रूप, मित्र, जानकारी, योग्यता आत्मबल, आदि आदि इन्हें दूर करने का प्रयास करें तो आप बेरोजगार नहीं रहेंगे।
बेरोजगारी दो प्रकार की होती है,
- एक वो जो सरकार बनाती है सरकारी नौकरी में बहाली ना निकाल कर, जिसकी आस में लोग सालों तक उसकी तैयारी में अपना जीवन का क़ीमती समय लगा देते हैं।
- दूसरी तरह की बेरोजगारी के लिए भी सरकार ही जिम्मेदार है क्योंकि वह सबकि काबलियत नंबर से मापती है और उसे काबिल नहीं बनातीं और उन्हें अपना काम करने का ज्ञान शुरू नहीं देती।
Similar questions
History,
3 months ago
Physics,
3 months ago
India Languages,
6 months ago
Business Studies,
11 months ago
Geography,
11 months ago