क्या नेताओं से भरा हुआ देश कोई अच्छा देश होता है????
amswer fast ...!!!!!
Answers
Explanation:
नेता नही नागरिक चाहिये
आज हमारा देश अब नेतामय हो चला है। आजादी के बाद से ही देश की स्थिति कमोबेश ये ही बनी रही है। हमारे यहां हर व्यक्ति नेता बना फिरता है। आम जनता कोई नही बनना चाहता। पहले कोई जवाहरलाल नेहरू बनना चाहता था, कोई इंदिरा गांधी बनना चाहता था। आज हर कोई नरेन्द्र मोदी बनना चाहता है। राहुल गांधी बनना चाहता है। आप सोचिए अगर सब नेता ही बन जाएंगे तो फिर जनता कौन बनेगा। कौन वह सारे छोटे-मोटे कार्य करेगा जो जनता के भाग्य में लिखे हैं। क्योंकि नेताजी तो ये तुच्छ कार्य करने से रहे। सब मोदी ही बन जायेंगे तो मुन्नालाल, चुन्नालाल कौन बनेगा। कौन रामेश्वर बनेगा? कौन रहमत अली बनेगा? कौन खेत में हल चलायेगा। कौन आम जीवन से जुड़े कार्य करेगा। अब नेताजी तो ये काम करने वाले नही। वो तो भाषण देंगे। बड़ी-बड़ी योजनायें बनायेंगे। वादे-इरादे से उन्हे फुर्सत ही कहाँ मिलेगी। अगर सब नेतागीरि ही करने लगेंगे तो फिर 130 करोड़ नेता हो जायेंगे और एक-दूसरे की टांग खींचेगे। जैसा कि नेता जी करते हैं। फिर तो इस देश का भगवान ही मालिक है।
इसलिये हमें नेताओं से ज्यादा अच्छे और सच्चे नागरिकों की जरूरत है। ये लोकतंत्र है, देश की कमान तो नागरिकों के हाथ में होती है। नागरिक सच्चे होंगे तो देश भी अच्छे से चल जायेगा। इसलिये हम अपने अंदर के नेता को बाहर निकालें और अपने अंदर नागरिक पैदा करें।
Answer:
नही नेताओं से भरा हुवा देश बिलकुल भी अच्छा नही होता क्यू की आज कल के लोग बोहत लालची बन गये है जिन को किसी की भी पर्वा नही होती वे अपने ही लालच मे दूब ने लगे है बोहत
स्वार्थी बन गये है इत्ने स्वार्थी की वह लोग भूल ने लगे है की हम सब एक है आज कल के नेता तो अपने स्वार्थ के लिये कुछ भी नहीं सोचते की क्या सही है ओर क्या गलत सभी लोग पॉलीतीशन बन गये है कोई भी इंसान अब सिर्फ और सिर्फ अपने लिये ही अच्छा करना चाहता है अगर पुरा देश नेताओं से भर जयेगा तो बोहत बुरा होगा हमारा देश नष्ट होजायेगा ओर हम कुछ नहीं कर पायेंगे ..
HOPE IT WILL HELP YOU......
PLEASE MARK ME AS A BRAINLISTS...............