'क्यों पुराने साधकों ने दैहिक और भौतिक कष्टों को ताप कहा था और उसे शमित करने के लिए वे क्यों हिमालय जाते थे, यह पहली बार मेरी समझ में आ रहा था और अकस्मात् एक दूसरा तथ्य मेरे मन के क्षितिज पर उदित हुआ।कितनी पुरानी है यह हिमराशि! जाने किस आदिम काल से यह शाश्वत, अविनाशी हिम इन शिखरों पर जमा हुआ है। कुछ विदेशियों ने इसलिए हिमालय की इस बर्फ को कहा है-चिरन्तन हिम (एटर्नल स्नो)। सूरज ढल रहा था।"
Answers
Answered by
0
Answer:
PLEASE FOLW ME PLEASE FOLW ME ❤️❤️
Similar questions