Hindi, asked by singh17068512, 7 months ago

क्या पैसा कमाने के लिए मनुष्य कुछ भी कर सकता है आशय स्पष्ट कीजिए ​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ क्या पैसा कमाने के लिए मनुष्य कुछ भी कर सकता है आशय स्पष्ट कीजिए ​?

✎... पैसा कमाने के लिए मनुष्य कुछ भी कर सकता है। इसका आशय पाठ ‘टॉर्च बेचने वाले’ के अनुसार एकदम स्पष्ट है क्योंकि पैसा कमाने के लिए बहुत से मनुष्य शॉर्टकट रास्ता अपनाते हैं और ऐसे अनैतिक या अवांछित कार्य करने लगते हैं, जिससे कम समय में अधिक पैसा कमाया जा सके।

इस पाठ में लेखक ने ऐसे ऐसे साधु-संतों का की ओर इशारा किया है, जो भोली भाली जनता को अज्ञानता और आत्मा के अंधकार का भय दिखाकर उनसे पैसे ठगते हैं। पैसे कमाने का एकदम सरल और बिना परिश्रम वाला शॉर्टकट रास्ता है, जिसमें केवल बड़ी-बड़ी बातें कर, बड़े-बड़े प्रवचन देकर आसानी से ढेरों धन कमाया जा सकता है। आजकल के साधु-संत, ढोंगी पाखंडी साधु संत ऐसा ही करते हैं। इसके अलावा चोरी, डकैती, लूटपाट, धोखाधड़ी, बैंकों से ऋण लेकर न चुकाना,  राजनीति, घोटाला आदि ऐसे बहुत से अनेक तरीके हैं, जिनमें कम मेहनत और कम समय में बहुत अधिक धन कमाया जा सकता है। यह सब अनैतिक तरीके बहुत से मनुष्य अपनाते हैं और इससे स्पष्ट होता है कि पैसा कमाने के लिए मनुष्य कुछ भी कर सकता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by lakshaysoni01279473
0

Answer:

पैसा कमाने के लिए मनुष्य कुछ भी कर सकता है। इसका आशय पाठ 'टॉर्च बेचने वाले' के अनुसार एकदम स्पष्ट है क्योंकि पैसा कमाने के लिए बहुत से मनुष्य शॉर्टकट रास्ता अपनाते हैं और ऐसे अनैतिक या अवांछित कार्य करने लगते हैं, जिससे कम समय में अधिक पैसा कमाया जा सके।

Similar questions