क्या पक्षियों को उड़ते समय सचमुच आनंद का अनुभव होता होगI या स्वभाविक कार्य में आनंद का अनभव होता ही नही ? विचार प्रकट कीजिए ।
Answers
Answer:
Answer : हाँ, पक्षियों को उड़ान भरते समय सचमुच आनंद का अनुभव होता होगा। प्रकृति ने उन्हें पंख उड़ने के मकसद से ही दिए हैं। पंखों की मदद से जब पक्षी आसमान में उड़ते हैं तो इसकी प्रसन्नता देखते ही बनती है।
I AM NEW IN THIS APP
FO LLOW ME I WILL FOLL OW YOU BACK PROMISE
हाँ पक्षियों को उड़ान भरते समय सचमुच ही आनंद का अनुभव होता होगाप्रकृति ने उन्हें उड़ने के लिए ही पंख दिए हैंइन पंखों की मदद से उनकी उड़ने की प्रसन्नता देखते ही बनती है इसके अलावा यदि हम पिंजरे में बंद किसी पक्षी को उड़ा दें तो कितना खुश होकर उड़ता हैवह पिंजरे में सारी सुविधाएँ (भोजन, पानी और आश्रय) पाने पर भी उदास रहता हैलगता हैकि उसकी खुशियाँ कहीं खो गई हैंइसी पक्षी को जब मुक्त करते हैं तो उसकी खुशियाँ उसे वापस मिल जाती हैं, इसलिए उन्हें उड़ने में सचमुच आनंद का अनुभव होता होगाइसके अलावा पक्षियों को अपने घोंसले के लिए तिनका जुटाने, बच्चों के लिए भोजन लाने आदि स्वाभाविक कार्य में भी
आनंद का अनुभव होता है