क्या परमाणु शक्ति का प्रयोग सिर्फ विनाश के लिए ही किया जाता है ,निर्माण कार्यों के लिए नहीं ? तार्किक स्पष्टीकरण दीजिए |
Answers
Answer:
परमाणु और गैर-परमाणु हथियार कभी भी पूरी तरह से एक-दूसरे से अलग नहीं थे.
उदाहरण के लिए बी-29 बमवर्षक विमानों को लें. इसे पारंपरिक बमों के लिए विकसित किया गया था.
लेकिन 6 अगस्त 1945 को इनमें से एक विमान 'एनोला गे' ने जापान के हिरोशिमा पर दुनिया का पहला परमाणु बम गिराया.
74 साल बाद, दुनिया के नौ देशों के पास हज़ारों परमाणु बम हैं, जो बड़ी मात्रा में गैर-परमाणु बमों से लिपटे हुए हैं.
1986 में दुनिया भर में परमाणु बमों की संख्या क़रीब 64 हज़ार थी जिसमें अब कमी आई है लेकिन आज के परमाणु बम हिरोशिमा पर गिराये गए बम से लगभग 300 गुना अधिक शक्तिशाली हैं.
सभी परमाणु संपन्न देशों के पास दोहरे इस्तेमाल के लायक हथियार हैं. मतलब ये कि इनका पारंपरिक हथियार के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है और परमाणु बम को ले जाने में भी.
इनमें लंबी दूरी की मिसाइलें भी शामिल हैं और मार करने की इनकी क्षमता में भी लगातार वृद्धि हो रही है.
वीडियो कैप्शन,
परमाणु शक्ति बढ़ाने पर ज़ोर
उदाहरण के लिए रूस ने हाल ही में एक क्रूज मिसाइल 9एम729 को अपने बेड़े में तैनात किया है.
अमरीका का मानना है कि इन मिसाइलों का दोहरा उपयोग हो सकता है और 500 किलोमीटर की दूरी पर इसका 'अच्छी तरह से' परीक्षण किया गया है.
अमरीका का दावा है कि रूस ने इसके साथ ही मध्यम दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल पर लगी प्रतिबंध वाली संधि की शर्तों का उल्लंघन किया है.
हथियारों की इस नए दौड़ पर अपनी चिंता जताते हुए अमरीका ने इस समझौते से हटने की घोषणा भी कर दी.
इस बीच, चीन ने भी हाल ही में अपनी नई मिसाइल डीएफ-26 का प्रदर्शन किया है.
2,500 किलोमीटर तक सटीक प्रहार करने में सक्षम दुनिया की यह सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल है.
सऊदी अरब बनाएगा पहला परमाणु रिएक्टर
हमने उड़ाया था सीरिया का परमाणु संयंत्र: इसराइल
कई स्थितियां हैं जब ऐसी मिसाइलें परमाणु युद्ध की संभावनाओं को बढ़ा सकती हैं.
फ़ाइल फोटोवास्तविकता यह है कि युद्ध के दौरान यह जानना मुश्किल है कि शत्रु किस तरह की मिसाइल दाग रहा है.
युद्ध में शामिल दूसरे देश, क्या तब तक इंतजार करेंगे कि मिसाइल दागी जाए और जब वो गिरे तब यह आकलन किया जाए कि वो कैसे शस्त्र थे.
सबसे बड़ा ख़तरा तो यह है कि युद्ध की स्थिति में इसका पारंपरिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जाए लेकिन शत्रु उसे परमाणु हथियार समझ कर अपने परमाणु हथियार चला दे.
कल्पना कीजिये कि चीन ने अपनी सीमा में परमाणु हथियार संपन्न डीएफ-26 मिसाइलों को तैनात किया है और अमरीका उन्हें ग़लती से पारंपरिक हथियार समझते हुए नष्ट करने का फ़ैसला करे.
इस तरह से अमरीका हमला करके अनजाने में चीन को अपने बाकी परमाणु हथियारों को लॉन्च करने के लिए उकसा सकता है.
उत्तर कोरिया ने दी परमाणु हमले की चेतावनी
परमाणु हमला हुआ तो यहां छिपेंगे ट्रंप!
रूस की 9एम729 मिसाइलमुमकिन है कि परमाणु संपन्न देशों की सरकारें परमाणु और गैर परमाणु हथियारों के बीच बढ़ती उलझन से अवगत हैं.
भले ही वो इससे जुड़े कुछ ख़तरों से परिचित हैं. लेकिन, इसके ख़तरों को कम करना उनकी प्राथमिकता नहीं दिखती.
उनका पूरा ध्यान दूसरे देश को रोकने के लिए अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने पर रहता है.
इन देशों के लिए एक विकल्प ये हो सकता है कि वो उन हथियारों पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर सकते हैं जो परमाणु कमांड-एंड-कंट्रोल उपग्रहों के लिए ख़तरा हैं.
लेकिन फिलहाल, परमाणु संपन्न देश ऐसी किसी भी सहमति के लिए एक मेच पर बैठने के लिए तैयार नहीं हैं.
लिहाजा, ऐसे किसी सहयोग की संभावनाएं अभी दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती है.
(जेम्स एक्टन कार्नेगी एंडॉमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में परमाणु नीति कार्यक्रम के सह-निदेशक हैं)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)