Hindi, asked by rinchinpeton23, 8 months ago


काय-पत्रक पूरा कर शिक्षक के पास जमा करने से पूर्व विद्यार्थी अपनी अभ्यास-
में भी लिखकर सुरक्षित रख लें
प्रश्न 1. कोरोना वायरस के कारण अभी आप अपने घर पर हैं। दिनभर में आपके आस-पास
कितने प्रकार की चिड़िया आती-जाती हैं ? अपने अभिभावक से जानकारी प्राप्त कर
उसकी एक सूची तैयार कर उसके नाम लिखिए।
प्रश्न 2. आपको कौन-सी चिड़िया सबसे प्रिय लगती है ? उसका एक सुंदर-सा चित्र बनाकर
उसे उसके वास्तविक रंगों से सजाइए।
प्रश्न 3. आपके क्षेत्र में पायी जाने वाली तीन चिड़ियो के नाम लिखकर उसके सामने उसकी
ध्वन्यात्मक आवाजों को भी लिखिए। जैसे
( उदाहरण कौआ
कांव-कांव)
चिड़ियों के नाम
चिड़िया की आवाज़
1.
1.
A
2.
2.
3.
3.
प्रश्न 4, लेखिका पिछली शताब्दी में पैदा हुई थी, उस समय उनका पहनावा अलग था, अब
उनके पहनावे अलग हैं। दोनों पहनावों को ढूँढ़कर निम्नलिखित कॉलम में लिखिएकुछ नंबर दो ​

Answers

Answered by pari2008chitra61
1

Explanation:

कोरोना की महामारी तेजी से पैर पसार रही है. चीन से निकले इस वायरस ने दुनिया के ज्यादातर देशों में अपना घर बना लिया है. इसके इलाज के लिए अब तक टीका नहीं बन पाया है. ऐसे में इससे बचाव बहुत जरूरी है. आइए आज जानते हैं कि अगर आपके आसपास संक्रमण का कोई मामला आता है तो आपको क्या करना चाहिए.

घबराएं नहीं

यदि आपके आसपास कोरोना संक्रमण का कोई मामला आता है, तो घबराएं नहीं. हड़बड़ाहट में आप गलत कदम उठा सकते हैं. सबसे पहले संक्रमित व्यक्ति के बारे में जानने की कोशिश करें. किसी को उसके संपर्क में नहीं आने दें. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को बाहर नहीं निकलने दें.

Ad

स्थानीय प्रशासन की बात सुनें

आम तौर पर सोसाइटी में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने पर प्रशासन उसे सील कर देता है. हालांकि, लोगों को जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध कराई जाती हैं. इस दौरान आप स्थानीय प्रशासन की बात मानें और उसका सहयोग करें. आपके इलाको को सैनेटाइज किया जाएगा. प्रशासन लगातार आपको जानकारी और दिशानिर्देश देगा, जिसका आपको पालन करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: सैनेटाइजर न मिलने पर क्‍या घर में हैंड सैनेटाइजर बनाया जा सकता है?

लोगों से संपर्क खत्म न करें

आप लोगों से मिल नहीं सकते, मगर उनसे जुड़े रह सकते हैं. फोन, ईमेस आदि के जरिए लगातार संपर्क में बने रहें. ऐसा करने से आप अकेलेपन के शिकार नहीं होंगे. डॉक्टर्स का भी मानना है कि लंबे समय तक आइसोलेशन में रहना डिप्रेशन का कारण बन सकता है.

अफवाहों पर न दें ध्यान

लॉकडाइन, कर्फ्यू या कंटेनमेंट जोन से जुड़ी कई खबरें भ्रम फैला सकती हैं. इसलिए सिर्फ भरोसेमंद स्रोत से आने वाली खबरों पर ही विश्वास करें. कोरोना संक्रमित व्यक्ति या उसके परिवार से जुड़ी अफवाहों से बचें. उनके साथ भेदभाव न करें. ध्यान रखिए कि संक्रमित शख्स बीमार है, अपराधी नहीं.

हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. इस पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें.

READ MORE:हैंड सैनिटाइजर्स|ध्यान रखने वाली बातें|कोविड-19|कोरोना से जुड़ी गलतियां|कोरोना वायरस

PREVIOUS

मानसून में कोविड-19 का दूसरा दौर शुरू हो सकता है : वैज्ञानिक

NEXT

सैनेटाइजर न मिलने पर क्‍या घर में हैंड सैनेटाइजर बनाया जा सकता है?

Similar questions