क्या सूक्ष्मजीव बिना यंत्र की सहायता से देखे जा सकते है। यदि नहीं, तो वे कैसे देखे जा सकते हैं?
Answers
Answer with Explanation:
नहीं, सूक्ष्मजीव बिना यंत्र की सहायता से नहीं देखे जा सकते है। क्योंकि सूक्ष्मजीव बहुत ही छोटे होते हैं जिन्हें बिना यंत्र की सहायता के देख पाना संभव नहीं है। इन्हें हम नग्न आंखों (naked eyes) से नहीं देख सकते इन्हें देखने के लिए सूक्ष्मदर्शी (microscope) का उपयोग किया जाता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
कॉलम-I के जीवों का मिलान कॉलम-II में दिए गए उनके कार्य से कीजिए-
कॉलम-I कॉलम-II
(क) जीवाणु (i) नाइट्रोजन स्थिरीकरण
(ख) राइज़ोबियम (ii) दही का जमना
(ग) लेक्टोबेसिलस (iii) ब्रेड की बेकिंग
(घ) यीस्ट (iv) मलेरिया का कारक
(डः) एक प्रोटोजोआ (v) हैजा का कारक
(च) एक विषाणु (vi) AIDS का कारक
(vii) प्रतिजेविक उत्पादित करना
https://brainly.in/question/11510262
सही शब्द के आगे (✔) का निशान लगाइए-
(क) यीस्ट का उपयोग निम्न के उत्पादन में होता है :
(i) चीनी (ii) एल्कोहल (iii) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (iv) ऑक्सीजन
(ख) निम्न में से कौन सा प्रतिजेविक है?
(i) सोडियम बाइकार्बोनेट (ii) स्ट्रेप्टोेमाइसिन (iii) एल्कोहल (iv) यीस्ट
(ग) मलेरिया परजीवी का वाहक हे:
(i) मादा एनॉफ्लीज् मच्छर (ii) कॉकरोच (iii) घरेलू मक्खी (iv) तितली
(घ) संचरणीय रोगों का सबसे मुख्य कारक है :
(i) चींटी.. (ii) घरेलू मक्खी (iii) ड्रेगन मक्खी. (iv) मकडी
(डः) ब्रेड अथवा इडली फूल जाती है इसका कारण है :
(i) ऊष्णता (ii) पीसना (iii) यीस्ट कोशिकाओं की वृद्धि (iv) माढ़ने के कारण
(च) चीनी को एल्कोहल में परिवर्तित करने के प्रक्रम का नाम है :
(i) नाइट्रोजन स्थिरीकरण (ii) मोल्डिंग (iii) किण्वन (iv) संक्रमण
https://brainly.in/question/11683700
Answer:
नहीं किसी भी सूक्ष्मजीव को बिना किसी यंत्र के नहीं देखा जा सकता है