Hindi, asked by khalidk7630, 11 months ago

क्यों सिर्फ जाति के आधार पर भारत में चुनावी नतीजे तय नही हो सकते ? इसके दो कारण बतायें।

Answers

Answered by MotiSani
7

ऐसा इसलिये होता है क्योंकि:

1) ज़रूरी नहीं की हर क्षेत्र में किसी एक ही समुदाय या जाती की अधिकता हो। बहुत सारे ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ अलग-अलग जातियों की संख्या समान ही है। इस कारण अगर कोई पार्टी जाती के नाम पर भी चुनाव में उतरती है तो उसका जीतना सिर्फ जाती पर निर्भर नहीं करेगा।

2) अगर किसी क्षेत्र में किसी एक जाती या सम्प्रदाय की बहुमत है तो यह आम है की हर पार्टी किसी ऐसे उम्मीदवार को चुनाव में आगे लायेगी जो बहुमत जाती को हो। परंतु ऐसा करने से उस जाती के मत भी बट जाते हैं और किसी एक पार्टी की जीत होना केवल जाती के आधार पर असम्भव होता है।

Similar questions