क्या सूरज क ना होने पर पृथ्वी पर जीवन संभव है
Answers
Explanation:
सूर्य या सूरज हमारे लिए बहुत अधिक महत्त्वपूर्ण हैं। वह हमें रोशनी और गर्मी देता है जिसके कारण ही यह धरती रहने के लिए एक सुखद और रोशन जगह बनती हैं। सूरज के बिना धरती बिल्कुल ठंडी जाएगी और सब और अँधेरा होगा। अगर सूरज नहीं होता तो यहाँ कोई पशु-पक्षी और पेड़-पौधे नहीं होते क्योंकि पेड़-पौधों को अपना भोजन बनाने के लिए सूरज की रोशनी की जरूरत होती है क्योंकि जानवर पौधो को खाते हैं या फिर दूसरे जानवरों को खाते हैं जो कि पौधे खाते हैं। मतलब यह है कि सूरज के बिना पौधे ज़िन्दा नहीं रह सकते और पौधों के बिना जानवर और हम नहीं रह सकते। सूर्य सौर मंडल में सबसे बड़ा पिण्ड है। सूर्य सौरमंडल के केन्द्र में स्थित एक तारे के समान हैं, जिसके चारों तरफ पृथ्वी और सौरमंडल के अन्य अवयव घूमते हैं।
Hope it helps you
Mark as brainliest
Answer:
No , if their will be no sun we can't live on earth..
Explanation:
Because From sunrays plant making their own food they are growing ... we can get much from sun like Vit - D etc , Solar energy ...
Main thing is that sun helps to balance the temperature If their will be no sun then the temperature of earth dropped in (-) low temperature and every where is cold and cold ....
Hope you get it
Please mark me as brainlist