क्य - संशोधन निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके दोबारा लिखिए। १. मैं गाँवों में रहता हूँ।
२. दादी जी ने शिव पर पानी चढ़ाया।
३. मैंने चार रोटियाँ खाई।
४. राधेश्याम ने मुझे आगरा दिखाई।
५. मेरी दोनों बहन आ गई।
६. राम लक्ष्मण और सीता वन को गई।
७. उन्होंने भगवान के सामने हाथ जोड़ा।
८. निशा ने मित्रों को कहा।
९. मैंने आज जाना है।
१०. क्या तुमने बाज़ार जाना है?
११. कौन पत्र लिखा है?
१२. रोते बच्चा को चुप करवाओ।
१३. आजकल बड़ा मधुर तरबूज आ रहा है।
१४. हम आपसे कह रहे थे।
१५. उसके प्राण सूख गया।
१६. हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री पहुँचे।
१७. यह असली गाय का दूध है।
१८. तुम मुझसे बेफ़िजूलकी बातें कर रहे हो।
१९. वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा है।
२०. मेरी बहन उस स्कूल में पढ़ता है।
fast
Answers
Answered by
1
Answer:
१ मैं गांव में रहता हूं ।
२ दादी जी ने शिव जी की मूर्ति पर पानी चढ़ाया ।
३ मैंने चार रोटियां खाई ।
४ राधेश्याम ने मुझे आगरा दिखाया ।
५ मेरी दोनो बहनें आ गई ।
६ राम ,लक्ष्मण और सीता माता वन में गए ।
७ उन्होंने भगवान के सामने हाथ जोड़े ।
८ निशा ने मित्रों से कहा ।
९ मुझे आज जाना है ।
१० क्या तुम बाजार जाओगे ?
११ किसने पत्र लिखा है ?
१२ रोते हुए बच्चे को चुप करवाइए ।
१३ आजकल बहुत मीठा तरबूज आ रहा है ।
१४ हम आपसे बोल रहे थे ।
१५ उसके प्राण सूख गए ।
१६ हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री आए ।
१७ यह गाय का असली दूध है ।
१८ तुम मुझसे बिना मतलब की बातें कर रहे हो ।
१९ वहां काफी भीड़ इक्ट्ठी हुई है ।
२० मेरी बहन उस स्कूल में पढ़ती है ।
Similar questions