Hindi, asked by kshitija3183, 8 months ago

कृ.य स्थानीय कलाकारों के विकास में सरकार की भूमिका स्पष्ट कीजिए​


Who will ans correctly will be followed by me and mark as BRAINLIEST

Answers

Answered by mdmobinalam542
0

Answer:

no.............................

Answered by piyushgupta4251
2

Answer:

परिचय

देश के अधिकांश गांव अभी भी शिक्षा, चिकित्‍सा सुविधाओं, पीने के पानी, बिजली, सडक, ऋण सुविधाओं, सूचना और बाजार व्‍यवस्‍था जैसी, समस्‍याओं से जूझ रहे हैं| इस पृष्‍ठभूमि में, ग्राम विकास कार्यक्रम (वीडीपी) तैयार कर, किसी भी गांव को, विशेषकर, पिछडे इलाकों के गॉव को दत्‍तक स्वीकार करते हुए, उस गांव का सर्वांगीण और समेकित विकास निश्चित किया जा सकता है|

ग्राम विकास कार्यक्रम – उद्देश्‍य

वित्‍त्‍ीय समावेशन पर विशेष ध्‍यान देना और चयनित गांव का एकीकृत रूप से विकास करना ग्राम विकास कार्यक्रम का लक्ष्‍य है| इसमें आर्थिक विकास, आधारभूत संरचना का विकास और ऋणों की उपलब्‍धता के साथ साथ मानव विकास के अन्‍य पहलू, यानी, शिक्षा, चिकित्‍सा, पेय जल की आपूर्ति, आदि शामिल हैं|

कार्यान्वयन एजेंसी की आवश्‍यकता

सरकारी विभागों, पंचायती राज संस्‍थानों, बैंकों, गैर सरकारी संगठनों और अन्‍य सार्वजनिक संगठनों और विकास एजेन्सियों का गॉंव के सर्वांगीण विकास में शामिल होना आवश्‍यक है| इस एकजुट प्रयास में समन्‍वयन के लिए किसी भी नोडल एजेंसी की पहचान अनिवार्य है, परंतु योजना के कार्यान्‍वयन हेतु अपने आप में यह एक पूर्व-अपेक्षा नहीं है, क्‍योंकि नाबार्ड द्वारा अपने जिला विकास प्रबंधक के माध्‍यम से ग्राम विकास कार्यक्रम सीधे तैयार किया जा सकता है और कार्यान्वित किया जा सकता है|

नोडल/कार्यान्‍वयन एजेंसी कौन बन सकता है

कृषि/ग्रामीण क्षेत्र आधारित विश्‍वविद्यालय, किसान विकास केन्‍द्र, किसान क्‍लब, स्‍वयं सहायता समूह, ग्राम विकास समितियां, एकल ग्रामीण वालंटियर, सहकारी समितियां, डाक-घर और बैंक की शाखाओं जैसी कोई भी इच्छुक सरकारी/गैर-सरकारी एजेंसी नोडल एजेंसी बन सकती है|

नोडल एजेंसी का चयन

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक स्‍वयं ग्राम विकास कार्यक्रम संबंधी कार्य कर सकते हैं या उपर्युक्‍त में से किसी एक का चयन कर नाबार्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से परामर्श से कार्यक्रम को अंतिम रूप दे सकते हैं| यह सुनिश्चित किया जाए कि चयनित एजेंसी स्‍थानीय हो और वांछित परिणाम प्राप्‍त करने हेतु अन्‍य हितधारकों से आवश्‍यक सहायता जुटाने में सक्षम हो|

Explanation:

I hope it's help you

please mark as brainliest

And give 100 likes

Similar questions