क्या स्वयं निर्धारण और अन्तिम निर्धारण आपस में एक-दूसरे से पृथक हैं ?
Answers
Answer:
Answer:
हाँ,स्वयं निर्धारण एवं अंतिम निर्धारण एक दूसरे से पृथक हैं
Explanation:
प्रश्न के अनुसार,
हमें यह ज्ञात करना हैं की स्वयं निर्धारण एवं अंतिम निर्धारण एक दूसरे से पृथक हैं या नहीं
चलिए हम इन दोनों शब्द समूहों पर प्रकाश डालते हैं
स्वयं निर्धारण:
उपरोक्त शब्द समूह दो शब्दों से बना हैं स्वयं एवं निर्धारण,
स्वयं का अर्थ होता हैं - खुद, एवं निर्धारण अर्थात निर्धारित करना
अर्थात यदि कोई चीज़ कोई निर्णय खुद के द्वारा निर्धारित की जाए तो उस अवस्था को स्वयं निर्धारण कहते हैं
अंतिम निर्धारण:
उपरोक्त शब्द समूह दो शब्दों से बना हैं अंतिम एवं निर्धारण,
अंतिम का अर्थ होता हैं - निर्णायक, एवं निर्धारण अर्थात निर्धारित करना
अर्थात किसी विचार विमर्श एवं लोगों की राय के आधार पर भी किसी समस्या या किसी प्रकार के विवाद का अंतिम सुझाव एवं निर्णय देना उस समस्या का अंतिम निर्धारण कहलाता हैं