Social Sciences, asked by nandkishorgodwal, 6 months ago

क्या सब बच्चों ने नर्स के लिए महिला का चित्र बनाया और क्यों​

Answers

Answered by shishir303
17

O  नहीं,  

सभी बच्चों ने नर्स के लिए महिला के चित्र नहीं बनाये। लेकिन अधिकतर बच्चों ने  नर्स के लिये महिला की ही चित्र बनाया। दूसरे नंबर पर शिक्षक के लिए बच्चों ने महिला का चित्र बनाया।  

रोजी मैडम ने अपनी कक्षा में एक प्रयोग किया उन्होंने उन्होंने सभी बच्चों से महिला और पुरुष के चित्र बनाने के लिए कहा। अधिकतर बच्चों ने नर्स के लिए महिला का चित्र बनाया। उसके बाद शिक्षक के लिए महिला का चित्र बनाया। नर्स के लिए पुरुष का चित्र किसी भी बच्चे ने नहीं बनाया और किसानों, मजदूरों, पायलट, वैज्ञानिकों के लिये अधिकतर बच्चों ने पुरुष का ही चित्र बनाया।  

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अधिकतर बच्चों के मन में शुरू से यह बात बिठा दी जाती है कि कुछ विशिष्ट काम ही महिलाएं कर सकती हैं और महिला हर तरह का काम नहीं कर सकती। इसी कारण बच्चों ने बच्चों के मन में यह सोच कि नर्स अधिकतर महिलाएं ही होती हैं यानि महिलाएं अच्छी नर्स हो सकती हैं, इसलिए उन्होंने नर्स के लिए महिला का चित्र बनाया यह सामाजिक भेदभाव की ओर संकेत करता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by anilkumardewasi34
9

औरतें ने

किस प्रकार से अपने अपने अधिकारी की रक्षा व मांगी

Similar questions