Hindi, asked by radhikagoyal336, 4 months ago

क्या सभी स्वर अनुनासिक होते है​

Answers

Answered by priyanshuc224
9

Answer:

your answer...........

Explanation:

जिस प्रकार अनुनासिक की परिभाषा में बताया गया है कि जिन स्वरों का उच्चारण मुख और नासिका दोनों से किया जाता है, वे अनुनासिक कहलाते हैं और इन्हीं स्वरों को लिखते समय इनके ऊपर अनुनासिक के चिह्न चन्द्रबिन्दु (ँ) का प्रयोग किया जाता है। ... अ, आ, उ, ऊ, तथा ऋ स्वर वाले शब्दों में अनुनासिक लगता है। जैसे - कुआँ, चाँद, अँधेरा आदि।

Answered by branilyqueen10
0

सभी ह्रस्व, दीर्घ एवं प्लुत स्वर वर्ण अनुनासिक एवं निरनुनासिक भेद से द्विविध हैं। अनुनासिक— जिस स्वर के उच्चारण में मुख के साथ नासिका की भी सहायता ली जाती है, उसे अनुनासिक स्वर कहते हैं। यथा— अँ, एँ इत्यादि समस्त स्वर वर्ण। निरनुनासिक– जो स्वर केवल मुख से उच्चारित होता है, वह निरनुनासिक है।

Explanation:

  • I HOPE it's HELPFUL for you

Similar questions