Social Sciences, asked by Harishankhar754, 1 year ago

क्या सच में भारत में अनेकता में एकता है?

Answers

Answered by anisha1764
6

सच में भारत में अनेकता में एकता है । भारत में 29 राज्य है जिसमें अलग-अलग भाषाएं हैं वह अलग अलग संस्कृति के हैं अलग-अलग सभ्यताओं के हैं लेकिन फिर भी आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं इसका अर्थ यह है कि भारत में एकता है अगर ऐसा नहीं होता तो एक कब के टूट चुके होते और बिखर चुके होते । भारत में अनेकता में एकता होते हुए ही भारत के सारे राज्य आजादी के समय के बाद से अभी तक साथ बने हुए हैं

Similar questions