Hindi, asked by vk8948184, 2 months ago

क्या सरस्वती पत्रिका के संपादक महादेवी वर्मा थी ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

क्या सरस्वती पत्रिका के संपादक महादेवी वर्मा थी ​

नहीं , सरस्वती पत्रिका के संपादक महादेवी वर्मा नहीं थी।

व्याख्या :

सरस्वती पत्रिका सन् 1900 से प्रकाशित होने वाली हिंदी भाषा की एक बेहद लोकप्रिय पत्रिका थी। इस पत्रिका के पहले संपादक श्याम सुंदर दास थे जो लगभग 3 साल तक इस पत्रिका के संपादक रहे। उसके बाद 1903 में महावीर प्रसाद द्विवेदी इस पत्रिका के संपादक बने जो सबसे लंबे समय तक इस पत्रिका के संपादक बने रहे। उनके संपादन काल में ही इस पत्रिका ने लोकप्रियता के शिखर को छुआ। इस पत्रिका के अन्य संपादकों में पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, श्रीनाथ सिंह, देवी दत्त शुक्ल, देवी लाल चतुर्वेदी, श्रीनारायण चतुर्वेदी आदि के नाम प्रमुख हैं। 1976 में यह पत्रिका प्रकाशित होनी बंद हो गई।

Similar questions